Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : ट्रेक्टर चोरी कर टुकड़ों में बेचते थे

उज्जैन : ट्रेक्टर चोरी कर टुकड़ों में बेचते थे

पुलिस ने 8 शातिर बदमाशों को पकड़ा पार्ट्स बरामद किये

उज्जैन।ट्रेक्टर चोरी करने के बाद उसके पार्ट्स को अलग-अलग हिस्सों में बेचने वाली गैंग को महाकाल पुलिस ने गिरफ्तार कर टुकड़ों में ट्रेक्टर बरामद किये हैं

3 अगस्त और 19 अक्टूबर को महाकाल थाना क्षेत्र के रणजीत हनुमान गोंसा के पास से अज्ञात बदमाशों ने ट्रेक्टर चोरी किये थे। इसके अलावा भेरूगढ़ व चिमनगंज थाना क्षेत्र में भी ट्रेक्टर चोरी की वारदातें हुई जिनमें पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। महाकाल पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रेक्टर चोरों की तलाश के बाद मक्सी, झोकर, भाटपचलाना, टोंकखुर्द, खाचरौद आदि स्थानों से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके द्वारा ट्रेक्टर को काटकर उसके पार्ट्स को अलग-अलग हिस्सों में विक्रय किया जाता था। पुलिस ने पकड़ाये बदमाशों की निशानदेही पर ट्रेक्टर के टायर, इंजन आदि पार्ट्स भी बरामद किये हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया पकड़ाये बदमाशों में चोरों की संख्या 3 ही है, जबकि 5 अन्य लोग चोरी के ट्रेक्टर पार्ट्स खरीदने वाले हैं। सूत्रों ने बताया कि पुलिस एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड़कर थाने लाई थी जिनमें से कुछ लोगों को थाने से छोड़ा भी गया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!