Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : डिप्रेशन में अधेड़ ने साड़ी से फांसी लगाकर की आत्महत्या

उज्जैन : डिप्रेशन में अधेड़ ने साड़ी से फांसी लगाकर की आत्महत्या

लॉकडाऊन में पत्नी की हुई थी हार्टअटैक से मौत

उज्जैन। चरक अस्पताल के पीछे निजातपुरा में रहने वाले अधेड़ ने डिप्रेशन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि संतोष पिता गोविंद खत्री 54 वर्ष निवासी निजातपुरा चरक अस्पताल के पीछे का फांसी पर लटका शव बच्चों ने देखा जिसकी सूचना परिजनों को दी। संतोष खत्री के समधी सुरेश श्रीवास ने कोतवाली थाने पहुंचकर मर्ग कायम कराया और पुलिस को बताया कि लॉकडाऊन के दौरान हार्ट अटैक से संतोष की पत्नी की मृत्यु हो गई थी तभी से वह डिप्रेशन में थे। संतोष की दो बेटी व एक बेटा हैं। संतोष ने तीसरी मंजिल स्थित दरवाजे से साड़ी बांधकर फांसी लगाई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसने 25 दिन पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!