शहर में प्रतिदिन औसत पांच वाहन चोरी के केस थानों में हो रहे दर्ज…
पहले हैंडल लॉक तोड़ा…
धकाकर ले गया गाड़ी
उज्जैन। शहर के अलग-अलग थानों में प्रतिदिन औसत 5 वाहन चोरी के केस दर्ज हो रहे हैं। एक सप्ताह का रिकार्ड देखें तो आज दिनांक तक 30 दो पहिया वाहन चोरी हुए, लेकिन पुलिस अभी तक एक भी वाहन चोर गिरोह को पकड़ नहीं पाई। खास बात यह कि चोरी के सीसीटीवी फुटेज लेकर लोग थाने पहुंच रहे हैं, जिन्हें पुलिसकर्मी गंभीरता से नहीं ले रहे.
वाहन चोरी करते आरोपी सीसीटीवी में नजर आया
आदित्यसिंह राठौर पिता डॉ. अशोक सिंह निवासी विद्यापति नगर की 6 माह पुरानी बुलेट रात में घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब 3 बजे काला कुर्ता, काला पायजामा और काले ही जूते पहने मुंह पर कपड़ा बांधकर एक युवक घरके बाहर पहुंचा और बाउण्ड्री के बाहर रखी बुलेट पर बैठ गया। युवक ने बुलेट का हैंडल घुमाकर उसका ताला तोड़ा और चला गया।
डेढ़ मिनिट बाद वही युवक वापस लौटा और बुलेट को धकेलते हुए चोरी कर ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई। सुबह आदित्य सिंह अपने परिचितों के साथ नीलगंगा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा। उन्होंने बताया कि आदित्य के पिता डॉ. अशोक सिंह राठौर राजेन्द्र नगर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चालक हैं। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज की है।
न रात्रि गश्त न चौराहों पर चैकिंग
पहले पुलिस द्वारा चौराहों पर पाइंट लगाकर वाहनों की चैकिंग की जाती थी। चोरी की वारदातों के बाद पुलिस टीमों ने देवास के आसपास कंजर डेरों पर दबिशें देकर चोरी के वाहन जब्त किये लेकिन वर्तमान में पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही नहीं की जा रही।