उज्जैन। तुलसी मानस प्रतिष्ठान भोपाल के प्रतिष्ठापूर्वक पं. गौरेलाल शुल स्मृति समारोह के अंतर्गत नगर के विभिन्न रामकथाओं के निगूढ़ पक्ष पर गंभीर शोध कार्य करने वाले मानस मर्मज्ञ मानसशिरोमणि डॉ. नरेंद्र कुमार मेहता को तुलसी मानस प्रतिष्ठान की मुख पत्रिका तुलसी मानस भारती के वर्ष 2020-21 के 12 अंकों में प्रकाशित श्रेष्ठ लेखों के लिए सुखरानी देवी सर्राफ स्मृति पुरस्कार से समानित किया। डॉ. मेहता का सम्मान मुख्य अतिथि रामेश्वर शर्मा, पूर्व प्रोटेम स्पीकर विधानसभा द्वारा किया गया.
उज्जैन: डॉ. मेहता का भोपाल में सम्मान

जरूर पढ़ें