Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : तड़के 3 बजे होटल में यात्रियों से लूट

उज्जैन : तड़के 3 बजे होटल में यात्रियों से लूट

उज्जैन : इंदौर गेट पर थाने से कुछ ही दूरी पर तड़के 3 बजे होटल में यात्रियों से लूट

चाकू-पिस्तोल दिखाकर रुपए और जेवरात लूटे

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।शहर के इंदौर गेट क्षेत्र की होटल में ठहरे यात्रियों के कमरे खुलवाकर नकाबपोश बदमाशों ने चाकू और पिस्तौल दिखाकर दो अलग-अलग परिवारों से नकद रुपए और जेवरात लूट लिए है। बदमाशों ने होटल कर्मचारी को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है।

आश्चर्य की बात है कि इंदौर गेट न केवल बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पास होने के कारण सबसे व्यस्त स्थान है। वहीं यहां से देवास गेट थाने के साथ जीआरपी और आरपीएफ थानों की भी दूरी अधिक नहीं है। बहरहाल महाकाल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने सनसनी फैला दी है।

गदा पुलिया के पहले इंदौर गेट क्षेत्र में होटल कलश है। शनिवार को दिल्ली और विदिशा के दो अलग-अलग परिवार महाकाल दर्शन करने आए थे। होटल में ठहरे थे। रविवार सुबह होने से पहले तड़के ३ बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने पहले होटल के कर्मचारी को बंधक बनाया। यात्रियों से रूम सर्विस का हवाला देकर दरवाजे खुलवाए। नकद रुपए तथा जेवरात लूट लिए। बदमाशों ने घटना के बाद दोनों कमरों के दरवाजे और होटल का मेन गेट बाहर से बंद किया और फरार हो गए।

होटल कर्मचारी ने बताया कि हाथ-पैर बांध दिए थे

होटल कलश के कर्मचारी कुंदन निवासी बसंत विहार ने पुलिस को बताया कि तड़के तीन बजे वह काउंटर पर सोया हुआ था। तभी तीन बदमाश आए और उसे उठाया इसके बाद खाली कमरों की जानकारी ली। उसे चाकू और पिस्तौल दिखाकर डराया। हाथों को पीछे कर बांध दिया।

इसके बाद उसे चाकू और पिस्तौल अड़ाकर सबसे पहले रूम नंबर २०५ में ले गए इस कमरे में विदिशा निवासी चंद्रेश उनकी पत्नी पूजा और एक अन्य रिश्तेदार थे। यहां पहुंचकर आरोपियों ने दरवाजा खटखटाया। भीतर से पूछने पर बताया कि रूम सर्विस है।

चंद्रेश ने जैसे ही दरवाजा खोला बदमाशों ने चाकू-पिस्तौल दिखाकर सारा नकद और जेवर देने को कहा, घबराए यात्रियों ने सोने की चेन, टॉप्स और अन्य जेवर के साथ नकद राशि आरोपियों को दे दी। घटना के बाद बदमाशों ने कमरा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद लूट के लिए रूम नंबर १०१ में पहुंचे।

वहां भी रूम सर्विस का हवाला देकर दरवाजा खुलवाया गया। इस कमरे में दिल्ली निवासी सुनील कुमार और उनकी बेटी शिवांगी रूके हुए थे। बदमाश इनसे सोने की दो चेन, कान की बाली और १९ हजार रुपए नकद लूट कर ले गए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद इस कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया गया।

होटल कर्मचारी कुंदन को भीतर धकेलकर होटल का मेन गेट बंद कर दिया। किसी तरह से कर्मचारी कुंदन ने अपने आप को मुक्त किया और होटल मालिक के साथ अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। घटना के बाद न केवल सनसनी फैल गई है, बल्कि इस तरह की वारदात के चलते पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया हैं।

रेलवे स्टेशन से आते और जाते दिखे बदमाश

घटना के बाद पुलिस ने होटल कलश सहित इंदौरगेट क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए है। बदमाशों ने होटल कलश के डीवीआर के तार तो काट दिए थे। ऐसे में बदमाशों की होटल की कोई भी गतिविधि रिकॉर्ड नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस ने क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले है।

इनमें बदमाशों के हुलिए वाले तीन युवक रेलवे स्टेशन से होटल की तरफ आते और घटना को अंजाम देने के बाद फिर से रेलवे स्टेशन की ओर जाते नजर आ रहे हैं। इससे प्रथम दृष्टिया अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश बाहर के हो सकते है। हालांकि पुलिस अभी अलग-अलग सूत्र के आधार पर घटना का पता लगाने में जुटी हुई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर