Thursday, June 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीउज्जैन : तैराकों ने फिनस्विमिंग फेडरेशन कप में जीते 8 मेडल

उज्जैन : तैराकों ने फिनस्विमिंग फेडरेशन कप में जीते 8 मेडल

उज्जैन। चौथी ऑल इंडिया फिनस्विमिंग फेडरेशन कप 2021 में गुजरात के अहमदाबाद में गुजरात विद्यापीठ स्विमिंग पूल पर 26 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित की गई। जिसमें उज्जैन के तैराकों ने 8 मेडल जीते। देशभर के 84 क्लबों के खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें मध्यप्रदेश से कुल 9 खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें 6 खिलाड़ी उज्जैन के थे।

तैराकी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि आयु वर्ग 56-65 मास्टर में 50 मीटर बाय फिनस्विमिंग में हरीश शुक्ला ने स्वर्ण पदक, आयु वर्ग 46-55 मास्टर में 50 मीटर बाय फिनस्विमिंग में राकेश तिवारी ने सिल्वर मेडल एवं 100 मीटर बाय फिनस्विमिंग में भी राकेश तिवारी ने ब्राउंस मेडल जीता। सीनियर वर्ग में यश तिवारी ने 400 मीटर बाय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, सरफेस 50 मीटर मोनो फिनस्विमिंग चैंपियनशिप में ब्राउंस मेडल, सरफेस 100 मीटर मोनो फिनस्विमिंग चैंपियनशिप में ब्राउंस मेडल और सरफेस 200 मीटर मोनो फिनस्विमिंग चैंपियनशिप में ब्राउंस मेडल जीता। यश तिवारी ने एक सिल्वर मेडल और तीन ब्राउंस मेडल जीतकर उज्जैन एवं मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया। उज्जैन के तैराक ऋषित खत्री ने आयु वर्ग अंडर 15 में 400 मीटर फिन स्विमिंग में सिल्वर मेडल जीता। उज्जैन मध्य प्रदेश के खिलाड़ी शिव तिवारी, हर्ष तिवारी एवं उदय व्यास ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को मेडल दिलवाया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!