Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : देशमुख हॉस्पिटल को अनियमित निर्माण पर नोटिस

उज्जैन : देशमुख हॉस्पिटल को अनियमित निर्माण पर नोटिस

उज्जैन। देशमुख हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में अवैध निर्माण को लेकर हुई शिकायत के बाद नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया है। हॉस्पिटल संचालकों द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा करने के अलावा भवन का निर्माण अनुज्ञा के विपरीत किया गया है। इसकी नगर निगम में शिकायत की गई थी।

देशमुख हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के संबंध में नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने बताया कि हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया गया है। इसका जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग का अमला भी जल्द ही देशमुख हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की अनियमितता की जांच करने वाला है।

मुनीनगर निवासी गौरव धाकड़ ने देशमुख हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को लेकर दो अलग-अलग शिकायतें निगमायुक्त और सीएमएचओ को की थी। शिकायत में निगमायुक्त को बताया था कि देशमुख हॉस्पिटल द्वारा निर्माण अनुज्ञा के विपरीत पांच मंजिला भवन का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही अवैध निर्माण में शासकीय भूमि के रकवा ०.४० हैक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण भी कर रखा है। सीएमएचओ उज्जैन को दी शिकायत में बताया कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी देकर १०० बेड हॉस्पिटल की अनुमति प्राप्त कर ली है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!