Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : नकली सामान पर कंपनी का टैग, बेचने वाले के खिलाफ...

उज्जैन : नकली सामान पर कंपनी का टैग, बेचने वाले के खिलाफ केस

उज्जैन। माधवनगर पुलिस ने बताया कि संजय पाटीदार पिता रमेश निवासी पूजा हार्डवेयर के पास पंवासा की पाश्र्वनाथ टॉवर पर पाटीदार होम्स सर्विस के नाम से दुकान है। संजय पाटीदार द्वारा केन्ट कंपनी का टैग लगाकर अपनी हार्डवेयर की दुकान पर सामान का विक्रय किया जा रहा था।

केंट कंपनी के जांच अधिकारी सुमित राय पिता घनश्याम निवासी मालपुर भोपाल ने दुकान पर पहुंचकर सामान की जांच की और नकली सामान पाये जाने पर माधव नगर थाने में संजय पाटीदार के खिलाफ आईटी एक्ट में केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि संजय की दुकान से 55 हजार रुपये का नकली सामान जब्त किया गया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!