उज्जैन। नगर निगम में अधिकारी और कर्मचारियों को दायित्वों में फिर से फेरबदल किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव निगम की जनसंपर्क शाखा में हुआ है। इसमें कुछ ही दिन पहले पदस्थ किए गए रईस अहमद निजामी को फिर से हटा दिया गया है। नगर निगम आयुक्त द्वारा निगम के कार्य में कसावट लाने के उद्देश्य से अधिकारी और कर्मचारियों के दायित्व और विभागों में फेरबदल किया है। इसके तहत उपयंत्री सुनील जैन को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ जनसंपर्क विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। निजामी को जनसंपर्क से हटाकर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में पदस्थ किया गया है। इसके साथ-साथ जोन क्रमांक-३ के प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश भाटी को उनके मुख्य दायित्व के साथ डॉग हाउस की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी प्रकार उपयंत्री अनुशीता जैन को शिल्पज्ञ शाखा जोन क्रमांक 5 से मुक्त करते हुए जोन के उद्यान और 6 वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है। उपयंत्री भारतीय लोधी को शिल्पज्ञ शाखा जोन क्रमांक 3 से मुक्त कर उद्यान और जोन के 6 वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है। उपयंत्री आदित्य शर्मा को जोन क्रमांक 5 के साथ अनुशीता जैन के कार्य, राजेन्द्र रावत उपयंत्री को जोन क्रमांक 3 में भारतीय लोधी के कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह गायत्री प्रसाद डहेरिया को जोन क्रमांक ६ की उद्यान शाखा के साथ-साथ जोन क्रमांक १ और ३ के उद्यान कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है और विधि विभाग के प्रभारी लिपिक को उद्यान विभाग का कार्य भी सौंपा गया है। इसके अलावा हरिनारायण धूपकारिया को जनगणना शाखा से स्टोर विभाग, अभयकुमार जार को लायसेंस शाखा से लेखा शाखा, सपना गोंसर को जनगणना से लायसेंस, नीतू घावरी को जनगणना से स्टोर और कृष्णकांत पांडे को एसबीएम कार्यालय में पदस्थ किया गया है।