तीन सालों से झांसा देकर बना रहा था शिकार, केस दर्ज
उज्जैन। नागझिरी स्थित परमल फैक्ट्री की मैनेजर के साथ फैक्ट्री मालिक ने झांसा देकर दुष्कर्म किया। महिला ने नागझिरी थाने पहुंचकर मालिक और उसके पार्ट्नर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर में रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता नागझिरी स्थित परमल फैक्ट्री में 15 नवंबर 19 से मैनेजर के पद पर काम करती थी। उसके साथ फैक्ट्री मालिक शैलेन्द्र बागजाई निवासी पटेल कालोनी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, लेकिन शादी नहीं की। महिला ने नागझिरी थाने पहुंचकर फैक्ट्री मालिक शैलेन्द्र और उसके पार्टनर शीतल अंबानी के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज कराया। मामले की जांच कर रही एसआई चांदनी गौड़ ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
पिकअप से केड़े पकड़ाये- नरवर पुलिस ने पिकअप क्रमांक एमपी 41 जीए 2007 में 6 पाड़े पाड़ी अवैध रूप से परिवहन करते हुए जब्त कर वाहन चालक व मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।