मोटर सायकलों की भिडंत, 3 घायल
तीनों घायलों को एम्बूलेंस से जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया
उज्जैन। साले के बेटे की शादी में जा रहे जीजा का पिकअप वाहन पलटा जिसमें उसकी मृत्यु हो गई वहीं सुबह दताना के समीप मोटर सायकलों की भिडंत में 3 युवक घायल हुए।
बाबूलाल पिता केसर चौधरी 45 वर्ष निवासी खरोला भेरूगढ अपने दो अन्य दोस्तों के साथ साले के लडके की शादी में शामिल होने पिकअप वाहन से खेडाकलारी जा रहा था। इसी दौरान आक्या फंटा के समीप पिकअप वाहन पलट गया
दुर्घटना में गंभीर घायल बाबूलाल को परिजनों ने प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। इधर सुबह 9 बजे दताना में मोटर सायकलों की आमने सामने की भिडंत में विशाल पिता रमेश निवासी कडछा फंटा और लिफ्ट मांगकर उसकी बाइक पर बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हुआ तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। विशाल के पिता ने बताया कि उनका बेटा सुबह मजदूरी करने घर से निकला था।