उज्जैन। बीती रात बहादुरगंज में रहने वाले पिता-पुत्र ने तीन लोगों पर चाकू व डंडे से हमला किया। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद देवासगेट पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि मेहूल परमार पिता अरूण परमार निवासी दौलतगंज स्कूल की गली मालीपुरा रात को रिश्तेदार की शादी में जाने के लिये घर से निकला। उसे बहादुरगंज स्थित गैरेज के पास चुन्नीलाल पिता चिंतामण और उसके बेटे चंद्रेश ने रोका और पुराने विवाद में गाली गलौज करते हुए चाकू व डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आये बड़े भाई अभिषेक और दोस्त आदर्श पर भी पिता-पुत्र ने हमला किया। मारपीट में तीनों लोग घायल हो गये।
उज्जैन: पिता-पुत्र ने तीन लोगों पर चाकू व डंडे से किया हमला

जरूर पढ़ें