उज्जैन पुलिस को बाइक चोर दे रहे चुनौती, रोज एक बाइक चोरी

1 से 10 अगस्त के बीच 10 बाइक चोरी, फरियादी बोला नृसिंह घाट पर उसी के साथ ५ अन्य बाइक चोरी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन उज्जैन की पुलिस को बाइक चोर खुली चुनौती दे रहे हैं। शहर में सैकड़ों की संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद बाइक चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शहर में हर रोज औसतन 1 बाइक चोरी हो रही है। 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक शहर के विभिन्न थानों में कुल 10 बाइक चोरी हो चुकी है। बाइक चोरी इतनी आम हो गई है कि रोज बाइक चोरी की वारदात को पुलिस हल्के में लेने लगी है और कईं मामलों में केस भी दर्ज नहीं होता।

बाबा महाकाल की नगरी में महाकाल लोक के निर्माण के बाद शहर चोर गिरोह के निशाने पर है। सावन मास में भक्तों की संख्या में चार गुना इजाफा होने से चोरों के लिए अवसर बन गए हैं। सावन की सवारी में जहां बड़े गिरोह पूरी टीम के साथ सक्रिय रहते हैं वहीं आम दिनों में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो जाता है।
बाइक चोरी की अधिकांश वारदातें एक साथ होती है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर गिरोह बनाकर आते हैं और तीन चार घंटे में एक के बाद एक वारदातें कर रफू चक्कर हो जाते हैं। बाइक चोरी के बाद वापस मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि बदमाश बाइक के कलपुर्जे निकाल कर बेच देते हैं। पुलिस चोरी हुई बाइक में से मात्र 20 से 30 प्रतिशत की खोज कर पाती है।
कईं लोग रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते क्योंकि उनके पास डॉक्यूमेंट ही नहीं होते….
बाइक चोरी के मामले में कईं बाइक सवार तो रिपोर्ट दर्ज कराने थाने भी नहीं पहुंचते। बाइक चोरी के बाद केवल वे लोग ही थाने पहुंचते हैं जिनके पास बाइक का इंश्योरेंस, रजिस्टे्रशन नंबर और लाइसेंस होता है। यदि लाइसेंस रिन्यूअल की डेट निकल जाती है तो भी पुलिस बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने में आनाकानी करती है और फरियादी खुद शक के दायरे में आ जाता है। सोमवार को नृसिंह घाट क्षेत्र में पांच बाइक एक साथ चोरी हुई थी। महाकाल थाने पर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
फरियादी ने बताया कि सोमवार को जिस वक्त उनकी बाइक चोरी हुई थी उसी दौरान चार अन्य लोगों की बाइक चोरी हुई थी। थाने पर आए तो पुलिस ने गाडी के कागजात मांगे। इनमें से तीन लोगों का कहना था कि उनकी गाडी के कागजात बाइक में ही रखे थे।इस पर पुलिस ने आवेदन लिया और बाइक सवार भी दोबारा रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नहंी आए। फरियादी ने बताया किे उसका भी डूप्लिकेट रजिस्ट्रेशन कार्ड गाड़ी में रखा रह गया था वो चार दिन बाद घर जाकर ओरिजनल कार्ड लेकर आया और फोटो कॉपी देने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।
बाइक चोरी को लेकर ज्ञापन, प.बंगाल के दो युवक पकड़ाए थे
शहर में बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर विश्व हिंदू महासंघ ने भी एसपी के नाम पुलिस कंट्रोल रूम पर ज्ञापन दिया था। विहिम के देवेंद्र शाह लाला ने बताया कि उनकी बाइक चोरी होने के बाद रेलवे स्टेशन के समीप मिली थी। उन्होंने चोर को भी पकड़ लिया था और चोर का यह कहना था कि पार्किंग संचालक चोरी की वारदातें करवाने में मदद करता है। मामले में नीलगंगा पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।









