Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन: पूर्व विधायक के घर पर 18 लाख रुपये की चोरी

उज्जैन: पूर्व विधायक के घर पर 18 लाख रुपये की चोरी

उज्जैन। उज्जैन जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि चोर अब नेताओं के घर भी हाथ साफ कर रहे हैं। बीती रात चोरों ने एक पूर्व विधायक के पुश्तैनी मकान पर धावा बोलते हुए नकदी समेत लाखों का माल पर हाथ साफ कर दिया ।

दरअसल, उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र के हरनावदा गांव में स्थित भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक शिवनारायण जागीरदार के पुश्तैनी मकान में चोरी हुई है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात चोरों ने घर में घुसकर 18 लाख कैद, सोने-चांदी के आभूषण और लाइसेंसी बंदूक चोरी कर ले गए। सुबह इसकी जानकारी लगते ही पूर्व विधायक जागीरदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

वहीं चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोरों का पता नहीं लगा है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर