Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन-फतेहाबाद ब्राडगेज : उज्जैन से विशेष मेमू ट्रेन 40 मिनट लेट रवाना

उज्जैन-फतेहाबाद ब्राडगेज : उज्जैन से विशेष मेमू ट्रेन 40 मिनट लेट रवाना

पहली ही ट्रेन में नेताओं ने बिना टिकट यात्रा की

चिंतामण स्टेशन पर विशेष मेमू ट्रेन पहुंची तो मंदिर के पुजारी परिवार की ओर से वेदपाठी बटुकों के मंत्रोच्चार के बीच ट्रेन का पूजन हुआ। रनिंग स्टॉफ का स्वागत कर भगवान चिंतामण गणेश का प्रसाद भेट किया गया। नई ट्रेन में युवाओं ने भी नए अनुभव और उत्साह के साथ सफर किया। यात्री इस बात से भी खुश थे कि चिंतामण मंदिर के शिखर दर्शन भी ट्रेन में बैठे-बैठे हो जाएंगे।

2

8

उज्जैन। उज्जैन और इंदौर के बीच व्हाया फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज नई मेमू ट्रेन को उज्जैन से समारोहपूर्वक इंदौर के लिए रवाना किया गया। खास बात यह कि पहले ही दिन विशेष मेमू ट्रेन तय समय से 40 मिनट लेट रवाना हुई। सांसद स्टेशन पर प्रधानमंत्री के भाषण में मगन रहे कि ट्रेन में इंदौर नहीं जा सके। सांसद नहीं गए तो उनके समर्थक भी चिंतामण तक की यात्रा कर उज्जैन लौट आए, वहीं अनेक भाजपा नेताओं बगैर टिकट की यात्रा की।

उज्जैन-फतेहाबाद ब्रॉडगेज ट्रैक और इंदौर के लिए नई मेमू ट्रेन वर्चुअल शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के हबीबगंज में कमलापति रेलवे स्टेशन से किया। उज्जैन से पहली ट्रेन दोपहर 3.30 बजे प्लेटफॉर्म-1 एक से रवाना होनी थी, लेकिन कार्यक्रम में विलंब होने की वजह से अपराह्न 4.10 पर यानि निर्धारित समय से 40 मिनट विलंब से रवाना हो सकी। इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 245 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस रेल लाइन को लोकर्पित किया। लाइन और नई ट्रेन के शुभारंभ के लिए उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर इंतजाम किए गए थे। प्रधानमंत्री के वर्चुअल शुभारंभ करने के बाद सांसद अनिल फिरोजिया मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इंदौर के लिए रवाना करने वाले थे, लेकिन प्लेटफार्म पर लगाई गई एलईडी पर प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन सुनने में मगन हो गए और ट्रेन से इंदौर जाना उचित नहीं समझा।

मेमू ट्रेन को ड्राइवर कमलेश कुशवाहा उज्जैन से लेकर इंदौर के लिए रवाना हुए खास बात यह कि इसी ट्रेन में उनकी पत्नी ममता कुशवाह

9

और शास्त्र कुसुम कुशवाह इंदौर के लिए टिकट खरीद कर यात्रा कर रही थी ममता कुशवाहा ने बताया कि हम लोग इंदौर में आयोजित शादी में शामिल होने जा रहे हैं।

कुछ नेता ट्रेन में चढ़े मोबाइल से फोटो सेशन किया और उतरकर घर चले गए।

3

अनेक नेताओं व नेत्रियों ने चिंतामण तक बिना टिकट के यात्रा की।

5

गफलत में बन गया उज्जैन से चंद्रावतीगंज का 60 रु. का टिकट

6
चंद्रावतीगंज में रहने वाले मोहन सिंह सोलंकी उज्जैन में धार्मिक यात्रा के लिए आए थे रेलवे स्टेशन पर जब उन्हें पता चला कि चंद्रावतीगंज के लिए नई ट्रेन जाने वाली है तो उन्होंने टिकट विंडो पर जाकर चंद्रावतीगंज के लिए टिकट खरीदा जो 60 रु. का था जब वह ट्रेन में पहुंचे तो सह यात्रियों ने उन्हें बताया कि चंद्रावतीगंज का किराया 30 रु. है। इस पर वह आश्चर्य में पड़ गए जब टीसी से उन्होंने चर्चा की तो स्पष्ट हुआ कि टिकट विंडो से सही टिकट बना है। टिकट बनाने वाले ने देवास-इंदौर होते हुए चंद्रावतीगंज के लिए 60 रुपए का टिकट बनाया था। यह टिकट दोपहर में 2 बजे बना। जबकि मेमू ट्रेन के लिए टिकट बनाना 3 बजे शुरू हुआ था।

यह भी हुआ कार्यक्रम में

  • भाजपा के मंडल अध्यक्षों पूर्व महापौर पूर्व निगम अध्यक्ष तथा शहर व ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत का लंबा दौर चला जो एक प्रकार से शक्ति प्रदर्शन बन गया
  • विधायक पारस जैन ने भीड़ देखकर कहा कि कुर्सियां हो तो बैठ जाओ।
  • भाजपा नगर अध्यक्ष स्वागत उद्बोधन के दौरान डीआरएम का नाम भूल गए।
  • कलेक्टर आशीष सिंह 3.15 पर मंच पर पहुंचे जिनका स्वागत असिस्टेंट रेल प्रबंधक ने किया।।
  • रेलवे अधिकारी और सांसद विधायक भाजपा शहर और ग्रामीण अध्यक्षों का उद्बोधन पूरा होने के 30 मिनट बाद 3.45 पर प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में बने मंच पर पहुंचे।
  • प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में कार्यक्रम मंच पर बैठे और यहां उज्जैन में रेलवे स्टेशन से लाइव सांसद फिरोजिया ने मास्क लगाया पगड़ी उतारी।
  • सांसद और विधायक मंच पर रह गए जबकि कुछ भाजपा नेता ट्रेन में चढ़ गए।
  • चिंतामन स्टेशन पर वेदपाटी बटुकों के मंत्रोच्चार के साथ नई ट्रेन का पूजन कर स्टॉफ का स्वागत किया गया।
  • चिंतामन मंदिर के पुजारी गणेश गुरु पुष्पमाला लेकर सांसद अनिल फिरोजिया का स्वागत करने स्टेशन पर पहुंचे लेकिन सांसद के ट्रेन में नहीं होने की जानकारी मिलने पर वह वापस लौट गए।

गायत्री परिवार की ओर से ट्रेन की सीटों पर धार्मिक पुस्तकें रखी गई उनका कहना था कि यात्रियों को पढऩे के लिए मुफ्त में पुस्तक के रख रहे हैं।

6 1

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!