विभाग ने 1000 कनेक्शन काटे- कंपनी के वेस्ट डिविजन में 219 लाख रुपए बकाया
उज्जैन। बिजली विभाग ने बकाया बिल वसूली को लेकर एक बार फिर से सख्ती शुरू कर दी है। इसका असर भी दिख रहा है। विभाग के कर्मचारी बकायादारों के घर पहुंचकर बकाया बिल वसूल रहे हैं।
जिन उपभोक्ताओं के द्वारा समय से बिल जमा नहीं किया जा रहा उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार वसूली अभियान जारी हैं। प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
वहीं उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे जा रहे है। पूरे वेस्ट डिविजन में कुल 219 लाख रुपए बकाया है। इसकी वसूली के लिए अब तक बिजली विभाग द्वारा एक हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए हैं। बकायादारों से वसूली की जिम्मेदारी वेस्ट डिविजन के पांचों जोन कार्यालयों के सहायक यंत्री और कर्मचारियों पर सौंपी गई हैं। वसूली अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे वेस्ट डिविजन में छत्रीचौक जोन के सहायक यंत्री रिजवान खान के नेतृत्व में कुल 32 लाख रुपए की वसूली की गई।