अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। बैरवा समाज द्वारा शुक्रवार बैरवा दिवस मनाया जा रहा है। बैरवा दिवस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सुबह प्रभातफेरी और इसके बाद संत बालीनाथ मंदिर बागपुरा से वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली में बाबा साहेब आंबेडकर की चित्रमय झांकी व संत बालीनाथ महाराज का पारंपरिक रथ निकला। जिसमें संत बालीनाथजी की मूर्ति के साथ संतगण विराजमान थे।
वाहन रैली के पूर्व तीनबत्ती चौराहा स्थित संत बालीनाथ जी की प्रतिमा पर समाजजनों ने पूजन-अर्चन कर माल्यार्पण किया। इसी क्रम में शनिवार को शिप्रा आरती की तर्ज पर तीन बत्ती चौराहा स्थित संत बालीनाथ की प्रतिमा पर महाआरती की जाएगी। इसमें भी समाजजन शामिल होंगे। बैरवा दिवस एक दिन पूर्व महिला संगीत, भजन और सत्संग हुआ। इस मौके पर संतों का सम्मान किया गया।