Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : भेरूगढ़ जेल में कैदी से करवाये बड़े लोगों के फोन...

उज्जैन : भेरूगढ़ जेल में कैदी से करवाये बड़े लोगों के फोन हैक!

उज्जैन। केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ में धोखाधड़ी के मामले में बंद कैदी से बड़े लोगों के फोन हैक करवाये गये। उसे जेल में लेपटॉप और इंटरनेट की सुविधा भी दी गई। कैदी भोपाल सेंट्रल जेल में बंद है उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर एसआईटी द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।

उज्जैन जेल स्टाफ पर एक दोषी कैदी ने डिजिटल धोखाधड़ी जैसा गलत काम करवाने का आरोप लगाया है। बंदी का आरोप है कि जेल अधिकारियों ने उसको बड़े लोगों के मोबाइल हैक करने के लिये मजबूर किया। उसका आरोप है कि उसे आईपीएस अधिकारियों, न्यायाधीशों और राज्य के गृह मंत्री के सचिव सहित विभिन्न बड़े लोगों के मोबाइल फोन हैक करने के लिए मजबूर किया गया। कैदी की शिकायत पर साइबर सेल में मामला दर्ज किया गया है। साइबर सेल ने इसकी जांच के लिये तीन टीमों का गठन किया है। महाराष्ट्र निवासी अनंत अमर अग्रवाल जालसाजी का दोषी कैदी है। अग्रवाल ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी। बाद में निचली अदालत ने सुरक्षा आधार पर उसे उज्जैन से भोपाल सेंट्रल जेल में ट्रांसफर कर दिया। अग्रवाल का आरोप है उज्जैन जेल में उसे एक लैपटॉप और इंटरनेट सुविधा दी गई थी। इसके साथ ही डार्क नेट से खरीदे गए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके डिजिटल धोखाधड़ी के माध्यम से करोड़ों रुपये की कमाई की गई। जेल अधिकारियों ने उसे प्रदेश के विभिन्न वीआईपी लोगों के मोबाइल फोन में ‘मैलवेयर लोड करने के लिए भी कहा गया।

एडीजी ने कहा- साइबर सेल में दर्ज हुआ केस, एसआईटी कर रही जांच

आरोपों का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला
सायबर सेल को अभी तक अग्रवाल के आरोपों का कोई सबूत नहीं मिला है। सायबर सेल इसकी गहनता से जांच कर रही है। उज्जैन के पूर्व जेल अधीक्षक में से एक ने जेल नियमावली की अवहेलना की है। जेल में दोषी कैदी को लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा देने के लिए अब वह सायबर सेल के रडार पर है।

कैदी का दावा वह आईआईटी कानपुर से पासआउट है…

वहीं अग्रवाल ने दावा किया है कि आईआईटी-कानपुर से पास आउट है। उसने आगे की पढ़ाई भी एक विदेशी विश्वविद्यालय से की है। लेकिन जांच में सामने आया है कि वह आठवीं कक्षा में फेल हो चुका है। उसके खिलाफ दूसरे अन्य राज्यों में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। उज्जैन के पूर्व जेल अधीक्षक ने उसे तांत्या टोपे पर लिखी गई एक पुस्तक की सामग्री को ढूंढने और उसका अनुवाद करने के लिए लैपटॉप और नेट दिया था, लेकिन आरोपी के हैकिंग के आरोपों की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

जेल प्रशासन फिर चर्चा में
केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ में बंद महिला द्वारा सहायक जेल अधीक्षक और महिला वार्डन के खिलाफ प्रताडि़त करने के आरोप पिछले दिनों लगाये गये थे जिसके बाद जेल अधीक्षक, सहायक अधीक्षक का जेल विभाग द्वारा तबादला किया गया। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि कैदी द्वारा फोन टेपिंग की शिकायत के बाद जेल प्रशासन फिर चर्चा में आ गया है।

एफआईआर दर्ज की गई है
साइबर सेल के एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि उन्हें जेल विभाग से शिकायत मिली है. कैदी के आरोपों की जांच के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। अग्रवाल ने एक महिला जेल अधीक्षक और उप जेल अधीक्षक पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। कोर्ट ने उसकी शिकायत को जांच के लिए जेल विभाग को भेजा। बाद में वहां से साइबर सेल को भेजा गया है। कैदी द्वारा उज्जैन की जेल में बंद रहने के दौरान जेल अधीक्षक व सहायक अधीक्षक द्वारा फोन टेपिंग की शिकायत कीगई थी। मामले में केस दर्ज कर एसआईटी से जांच कराई जा रही है। अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!