उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर समिति की बैठक आज

By AV NEWS

श्रावण-भादौ मास की सवारी, दर्शन और कांवड़ यात्रा को लेकर होंगे निर्णय

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आज होगी। कलेक्टर सह मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में तीन महत्वपूर्ण विषय सम्मिलित हैं।

पहला विषय यह है कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा को कोरोना प्रोटोकाल के तहत प्रतिबंधित किया जाएगा। बाहर से आनेवाले कांवड़ यात्रियों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा वहीं कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं रहेगी। सूत्रों के अनुसार दूसरा विषय श्रावण मास में महाकाल भक्तों को दर्शन कराने की व्यवस्था संबंधित है। समझा जाता है कि दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ाने पर निर्णय लिया जा सकता है। वहीं तीसरा विषय इस बार भी बाबा महाकाल की श्रावण-भादौ मास में निकलनेवाली सवारियों का मार्ग गत वर्ष की तरह रखा जाना है। सूत्र बताते हैं कि तीनों बिंदुओं पर सहमती बन गई है। आज होनेवाली बैठक में इस पर मोहर लगना शेष रहेगा। प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहाकि मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में ही निर्णय होगा। कांवड़ यात्रा निकालने पर प्रतिबंध रहेगा और कांवड़ यात्रियों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Share This Article