उज्जैन: महाकाल महालोक में कल से सप्तऋषियों के दर्शन..!

By AV NEWS

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आने की आने की संभावना

उज्जैन: महाकाल महालोक में कल से सप्तऋषियों के दर्शन..!

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:महाकाल लोक में सप्तऋषियों की नई प्रतिमाएं स्थापित होने के बाद भी देश भर से आ रहे श्रद्धालु उनके दर्शन से वंचित हो रहे। नागपंचमी पर भी आए लाखों श्रद्धालु निराश होकर लौटे। आज रविवार को कलेक्टर और महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में होने वाली प्रबंध समिति की बैठक में इस पर निर्णय होने की संभावना है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी सोमवार को महाकाल की पूजा में शामिल होने आ सकते हैं। हालांकि प्रशासन और भाजपा को इसका अधिकृत कार्यक्रम मिला नहीं है।

महाकाल लोक में सप्तऋषियों की नई मूर्तियां स्थापित हुए 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक वे पर्दे में हैं। मूर्तियों का अनावरण नहीं हो पाने से दर्शनार्थी निराश होकर लौट रहे हैं। मई माह में तेज आंधी के कारण छह मूर्तियां गिर गई थीं। इसके बाद मंदिर प्रबंध समिति ने सभी मूर्तियों को निकलवाकर मुंबई में नई मूर्तियां बनवाईं। 15 अगस्त को ही मूर्तियां यथास्थान लगवा दी गई हैं, लेकिन सभी को इनके अनावरण का इंतजार है। रविवार को 12 बजे से बुलाई गई मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में इस मुद्दे पर निर्णय संभावित है। संभावना है कि सोमवार को मूर्तियों का अनावरण करने पर सहमति बन सकती है। बैठक में शाही सवारी की व्यवस्थाओं पर भी मंथन कर निर्णय लिए जाएंगे। नागपंचमी पर आई श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई निर्णय लिए जा सकते हैं।

सीएम कल आएंगे, पूजा में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सोमवार को शहर आ सकते हैं। कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम ने कहा सीएम के पूजन में आने की संभावना है, लेकिन कार्यक्रम नहीं मिला है। वे मूर्तियों के अनावरण में शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर भी अनिर्णय की स्थिति है।

Share This Article