उज्जैन :महाकाल शाखा के अध्यक्ष सुधीर तोमर एवं कार्यक्रम संयोजिका नीला टकसाली के नेतृत्व में शाखा के सदस्य एवं पदाधिकारीगण ने लक्ष्मी नगर स्थित पानी की टंकी के पास गार्डन में बड़, पीपल, नीम के 21 पौधे लगाए एवं इन पौधों के संरक्षण एवं इनकी देखभाल एवं प्रतिदिन पानी देने की व्यवस्था के लिए गार्डन में एक माली की नियुक्ति की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वत्सला शर्मा एवं अनिता तोमर थी। अनिल अग्रवाल, महेंद्र सेठिया, संजय टकसाली, विनय पोरवाल, मोहन राजवानी, अजय मिश्रा, दीपक गुप्ता आदि मौजूद थे।