उज्जैन: मांगलिक भवन के अधिकार को लेकर विवाद
नागरिक और साधुसंत आमने-सामने
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैननीलगंगा में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के पास स्थित मांगलिक भवन और मंदिर पर अधिकार-आधिपत्य को लेकर मंगलवार को साधुसंतों और नागरिकों का विवाद हो गया।
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के पास नीलकंठ महादेव का मंदिर और सार्वजनिक मांगलिक भवन है। मंगलवार सुबह इसके बाहर श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा का बोर्ड लगा दिया गया।
इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस संबंध में क्षेत्र के दिलीप राव बोरकर दिल्लू पहलवान का कहना है कि मंदिर और मांगलिक भवन सार्वजनिक संपत्ति है। इसका संचालन 1995 में स्व. विश्वास राव महाडिक द्वारा पंजीकृत समिति द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े का बोर्ड लगा दिया गया। नागरिकों ने इसका विरोध किया। इस पर साधुसंतों ने विवाद शुरू कर दिया।
दिल्लू पहलवान का आरोप है कि साधुसंत भवन पर कब्जा करना चाहते है। इधर पंचदशनाम जूना अखाड़े के श्री हरिगिरी महाराज ने बताया कि यह संपत्ति अखाड़े की है और कुछ लोग इस पर कब्जा करना चाहते है। विवाद के बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ भारी बल भी तैनात किया गया। प्रशासनिक अधिकारी दोनों पक्षों से चर्चा कर रहे हैं।