उज्जैन। एक युवक ने अपनी मां से दो सौ रुपए मांगे। मां ने रुपए देने से इंकार कर दिया तो उसने आक्रोशित होकर फांसी लगा ली। देर रात उसकी मौत इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हो गई।
खाराकुआं थाना पुलिस के अनुसार अली अदनान पिता डॉ. नोमन गौरी 24 साल निवासी भार्गव मार्ग ने अपनी मां शाहिदा बी से दो सौ रुपए मांगे थे। मां ने रुपए देने से इंकार किया तो उसने दुपट्टे से फंदा बनाया और लटक गया। मां कमरे में आई और पुत्र को फंदे पर लटका देखा तो शोर मचाया। तत्काल परिजनों ने उसे फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे। तीन दिन तक उसका इलाज निजी अस्पताल में चलता रहा। देर रात उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि युवक नशे का भी आदी था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
वृद्ध ने जहर खाया, मौत
इधर ग्राम रलायता निवासी रतनलाल पिता रामचंद्र ४८ साल ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ लिया। परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। रतनलाल मजदूरी करता था। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही हैं।