Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : मां-बेटे की गला घोंटकर हत्या

उज्जैन : मां-बेटे की गला घोंटकर हत्या

उज्जैन : मां-बेटे की गला घोंटकर हत्या

बडऩगर तहसील के जलोदिया में वारदात, पति हाथ बंधी हालत में बेहोश मिला

अस्पताल में भर्ती, एसएसपी पहुंचे गांव

उज्जैन।बडनगर के ग्राम जलोदिया में हाल की पत्नी और डेढ वर्ष का बच्चा मृत हालत में पड़ा मिला। जबकि हाली बेहोशी की हालत में शवों से कुछ दूर पडा था, जिसके हाथ बंधे थे। सूचना मिलने पर एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की सूक्ष्मता से जांच के निर्देश दिए।

कन्हैयालाल पिता राधेश्याम यादव निवासी ग्राम जलोदिया के खेत पर हाली का काम करने देवा भील अपनी पत्नी संगीता और बेटे मनोज (डेढ वर्ष) के साथ अक्षय तृतीया पर आया था। तीनों कन्हैयालाल के खेत पर बने मकान में रहते थे। कन्हैयालाल ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह 5.30 बजे खेत पर बंधी भैंसों का दूध निकालने पहुंचा। देवा रोजाना सबसे पहले जागता था लेकिन वह नहीं दिखा तो आवाज लगाई।

अंदर से जवाब नहीं आया तो कमरे में गया। जहां देखा कि संगीता और मनोज के शव पडे थे। देवा बेहोशी की हालत में दूर पडा था, जिसके हाथ बंधे हुए थे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और देवा को स्वयं की कार से बडऩगर अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसका उपचार जारी है।

गला घोंटकर मारा : पुलिस ने बताया कि संगीता और मनोज की हत्या रस्सी से गला घोंटकर की गई, जबकि देवा को चोट के निशान नहीं हैं। उसके हाथ बंधे थे और बेहोशी की हालत में था। हालांकि देवा ने पुलिस को बताया कि रात में 7-8 बदमाश आए थे, जिन्होंने हमला किया लेकिन उसकी कहानी संदेह के घेरे में है।

एक साल पहले महिला को लेकर भागा था
पुलिस ने बताया कि देवा पहले गांव में छुट्टी मजदूरी करता था। अक्षय तृतीया पर कन्हैयालाल के घर हाली का काम करने परिवार के साथ आया। वह मूलत: तलईखेडा रतलाम का निवासी है। परिवारजन पास के गांव में हाली का काम करते हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि देवा एक साल पहले किसी महिला को लेकर भाग गया था।

सभी बिंदुओं पर कर रहे जांच
एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला व बच्चे की हत्या गला घोंटकर की है। पति देवा के हाथ बंधे थे लेकिन चोट के निशान नहीं हैं, मामूली खरोच है। उसके बयान लेना हैं जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी। बाहरी लोगों के हमले की आशंका कम है क्योंकि खेत मालिक अपने परिवार के साथ 25 फीट दूरी पर रहता है। हमला होता तो शोर सुनकर वह जरूर जागते। देवा शंका के दायरे में है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!