Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : मुरम चोर ने किया पटवारी को डंपर से कुचलने का...

उज्जैन : मुरम चोर ने किया पटवारी को डंपर से कुचलने का प्रयास

उज्जैन। ग्राम बालोदा कोरन के पटवारी अपने साथ चौकीदार को लेकर मुरम चोरी कर डम्पर से परिवहन करने वाले को मुख्य मार्ग पर हाथ देकर रोक रहे थे। डम्पर चालक ने जान बूझकर उन पर डम्पर चढ़ाने का प्रयास किया। भाटपचलाना पुलिस ने बदमाश के खिलाफ धारा 308 के तहत केस दर्ज कर हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि योगेश पिता मनोहरलाल सूर्यवंशी बालोदा कोरन के पटवारी हैं। वह गांव के चौकीदार के साथ मुरम चोरी कर डम्पर से जा रहे बदमाश को रूनिजा रोड़ पर हाथ देकर रोकने का प्रयास कर रहे थे लेकिन ड्रायवर ने योगेश सूर्यवंशी और चौकीदार पर डम्पर चढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने एक तरफ हटकर जान बचाई और थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने डम्पर चालक विजेन्द्र को हिरासत में लेकर मुरम से भरा डम्पर जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि यदि पटवारी सड़क से नहीं हटते तो उनकी जान को खतरा हो सकता था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर