Friday, December 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन में अवैध नल कनेक्शन की समस्या से पार पाने के लिए...

उज्जैन में अवैध नल कनेक्शन की समस्या से पार पाने के लिए अनूठी पहल

उज्जैन में अवैध नल कनेक्शन की समस्या से पार पाने के लिए अनूठी पहल, अगस्त से होगी शुरू मुहिम

सिर्फ 100 रु. में पीने का पानी, डायरी पर ‘अवैध’ का ठप्पा

30 हजार से ज्यादा शहर में अवैध नल कनेक्शन

11 हजार अवैध कनेक्शन का अफसरों के पास रिकॉर्ड

01 अगस्त से कम राशि में कनेक्शन देने की चलेगी मुहिम

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन अवैध नल कनेक्शन की समस्या से पार पाने के लिए नगर सरकार ने पहल की है। पीने का पानी प्रदाय करने के लिए 100 रुपए में भी डायरी बनाई जाएगी जिस पर अवैध होने की सील लगी रहेगी। अगस्त से इस मुहिम की शुरुआत महापौर मुकेश टटवाल के निर्देश पर होने जा रही है।

दरअसल, उज्जैन में 30 हजार से अधिक अवैध नल कनेक्शन हैं और निगम के रिकॉर्ड में इनकी संख्या 11 हजार बताई गई है। इससे निगम को बड़ी आर्थिक चपत लग रही। जलप्रदाय की व्यवस्था पर पानी की तरह पैसा खर्च हो रहा और लोग मुफ्त में ही पानी का उपयोग कर रहे।

बुधवार को महापौर टटवाल ने पीएचई की मीटिंग लेकर तय किया कि 1 अगस्त से मुहिम चलाई जाए और घर घर दस्तक देकर नल कनेक्शन दिए जाएं। अगर कनेक्शन अवैध होगा तो उसको कम से कम 100 रुपए प्रतिमाह जमा करने पर भी डायरी दी जाएगी, जिस पर अवैध की सील लगाई जाएगी। उपभोक्ता जब नल कनेक्शन की निर्धारित राशि 4500 रुपए जमा कर देगा तब उसकी डायरी पर से अवैध का ठप्पा हटा दिया जाएगा। इस तरह जलप्रदाय के बदले पीएचई अपना खजाना भर सकेगा।

अवैध नल कनेक्शन बने मुसीबत…

अवैध नल कनेक्शन पीएचई के लिए मुसीबत बन गए हैं। इनको काटने की मुहिम शुरू की गई थी, लेकिन लोगों के विरोध और तकनीकी समस्याओं के कारण उसने दम तोड़ दिया। इस कारण नल कनेक्शन देने और उनको वेध करने के लिए यह रास्ता अपनाना पड़ रहा।

बुधवार को महापौर टटवाल की अध्यक्षता में जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा के साथ पीएचई अधिकारियों की उपस्थिति में हुई बैठक में यह मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शर्मा ने बताया सहायक आयुक्त नीता जैन के बाद जिम्मेदार अधिकारी के न होने से जरूरी काम भी अटक रहे। इसके लिए कार्यपालन यंत्री को अधिकार देने का प्रस्ताव रखा।

उज्जैन शहर में अवैध नल कनेक्शन 30 हजार से ज्यादा होने का अनुमान है। इससे निगम को आय नहीं हो पा रही। इसके लिए 1 अगस्त से न्यूनतम 100 रुपए पर भी कनेक्शन की डायरी बनाएंगे लेकिन उस पर अवैध की सील रहेगी। कनेक्शन की राशि जमा होने के बाद वेध कर दी जाएगी।-मुकेश टटवाल, महापौर

पीएचई के कई काम जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने से अटक रहे हैं। फिल्टर प्लांट की सफाई जैसे जरूरी कामों के लिए अनुमोदन की फाइलें अटक रहीं। ये समस्या भी बताई है। -प्रकाश शर्मा, प्रभारी जलकार्य समिति

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर