उज्जैन।शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया। इंदिरा नगर निवासी एक युवक ने वैष्णो देवी जाने के पहले कोविड टेस्ट कराया। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल उन्हें घर में ही आइसोलेट कर दिया है।
हालांकि उन्हें कोई सिम्प्टम दिखाई नहीं दे रहे हैं। 51 वर्षीय मरीज की हालात स्थिर है। वे बिल्कुल सामान्य हैं। सुरक्षा के लिए उन्हें घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। परिवार के सभी सदस्यों को आइसोलेट किया है।
जबकि उनसे मिलने वालों को भी कोविड टेस्ट कराने का सुझाव दिया है। इधर, तीन दिन पहले 61 वर्षीय जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वे अब स्वस्थ हैं। जल्द ही नियमानुसार उनकी जांच दोबारा कराई जाएगी। इसके साथ ही उज्जैन में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19101 हो गई है। इनमें से 171 मरीजों की मौत हुई है जबकि शेष सभी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।