उज्जैन में कल से हर घर पीले चावल के साथ मंदिर का फोटो और कर पत्र पहुंचेगा

By AV NEWS

हर मंदिर को राम मंदिर, हर मोहल्ला अयोध्या बनाएंगे

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:अयोध्या में नए साल 2024 में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उज्जैन में भी इसके लिए खास तैयारियां हो रही हैं। ‘हर मंदिर को राम मंदिर, हर मोहल्ला अयोध्या बनाएंगे…’ इस संदेश के साथ सोमवार से हर घर पीले चावल के साथ अयोध्या के मंदिर का फोटो और कर पत्र दिया जाएगा। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूरे नगर में उत्सव जैसा दृश्य होगा। मंदिरों में दीप जलाकर रोशनी की जाएगी।

साल 2024 की शुरुआत के साथ ही अयोध्या के मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए घर घर अक्षत अभियान शुरू होगा। समारोह के प्रति जन जागरण के लिए विहिप और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं को इसके लिए जारी की गई पाती में घर घर अक्षत अभियान शुरू करने के आह्वान के साथ नारा लिखा गया है ‘समर्पण लेने आए थे, निमंत्रण देने भी आएंगे।

हर मंदिर को राम मंदिर, हर मोहल्ला अयोध्या बनाएंगे।’ विहिप के मालवा प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने बताया 1 से 15 जनवरी तक व्यापक संपर्क अभियान चलाया जाएगा। 16 जनवरी से अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आरंभ होगा और 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। उन्होंने बताया संपर्क अभियान के अंतर्गत हर घर अयोध्या मंदिर का एक चित्र और कर पत्र भी दिया जाएगा।

कर पत्र में ये आग्रह

अपने मोहल्ले या गांव में मकर संक्रांति से प्रभातफेरी निकालें।

प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुबह घर के द्वार पर रांगोली या वंदनवार से
सजावट करें।

अयोध्या में जब प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (सुबह 11 से दोपहर 1 बजे ) के समय किसी भी मंदिर में भजन कीर्तन करें।

मंदिर में विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का 108 बार
जाप करें।

शाम के समय सूर्यास्त के बाद घर के सामने दीपक जलाएं, दीपमाला सजाएं।

तीन मंजिला मंदिर, ऊंचाई 161 फीट कर पत्र के साथ अयोध्या मंदिर की ये जानकारियां भी दी
जा रही।

परंपरागत नागर शैली में तीन मंजिला बन रहा है अयोध्या में श्रीराम मंदिर।

मंदिर की लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट, ऊंचाई 161 फीट।

प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट, कुल 392 स्तंभ और 44 दरवाजे।

भूतल गर्भगृह में प्रभु श्रीराम के बाल रूप (श्री रामलला) का विग्रह। प्रथम तल गर्भगृह पर श्रीराम दरबार।

कुल पांच मंडप, नृत्य मंडप, रंग मंडप, गूढ़ मंडप (सभा मंडप), प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप।

खंभे और दीवारों पर देवी देवताओं तथा देवांगनाओं की मूर्तियां।

प्रवेश पूर्व में सिंहद्वार की 32 सीढिय़ां चढ़कर होगा।

Share This Article