Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन में जलप्रदाय के लिए 170 करोड़ देगी सरकार!

उज्जैन में जलप्रदाय के लिए 170 करोड़ देगी सरकार!

उज्जैन में जलप्रदाय के लिए 170 करोड़ देगी सरकार!

31 या 1 अगस्त से शहर में रोज पीने का पानी देने की तैयारी

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:महाकाल नगरी उज्जैन में जलप्रदाय व्यव्यस्था के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार अमृत योजना के तहत 170 करोड़ रुपए और देगी। इस योजना में 30 करोड़ रुपए पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं, जिसके कामों के अभी टेंडर ही लग सके हैं। बहरहाल, शहर में रोज जलप्रदाय करने की तैयारी की जा रही है। 31 जुलाई से इसकी शुरुआत होनी है, लेकिन अगर कोई परेशानी आई तो 1 अगस्त से यह व्यवस्था शुरू हो सकेगी।

सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर शहर की जलप्रदाय व्यवस्था में सुधार की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए महापौर मुकेश टटवाल ने शुक्रवार को भोपाल में सीएम शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात कर बरसों पुरानी पेयजल व्यवस्था की।जानकारी दी और बताया 70 साल पुरानी व्यवस्था को अब पूरी तरह बदलने की जरूरत है। पानी की कई टंकियां पुरानी हो चुकी हैं और मेन राइजिंग तथा डिस्ट्रीब्यूशन लाइनें बदली जाना है।

इसके लिए अमृत योजना में 170 करोड़ रुपए और मंजूर किए जाएं ताकि अभी से इस पर कार्य हो सके और सिंहस्थ के समय समस्याएं न आएं। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए हैं। इससे जल्द ही राशि मंजूर होने की उम्मीद बंधी है।

30 करोड़ रुपए में सिर्फ उज्जैन दक्षिण के काम

अमृत योजना के तहत सरकार द्वारा पहले 30 करोड़ रुपए मंजूर किए जा चुके हैं, लेकिन इससे उज्जैन दक्षिण क्षेत्र के सिर्फ तीन वार्डों 40, 41 और 54 में ही काम हो पा रहे। इन वार्डों में दो पानी की टंकियां स्थापित होंगी और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाली जाएगी। इसका भी अभी टेंडर ही हो सका है।

कल पीएचई का हो सकता शट डाउन

शहर में 31 जुलाई से रोज शहर में जलप्रदाय किया जाना है। गर्मी में पेयजल संकट होने से एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जा रहा है। एक दिन आधे शहर को और दूसरे दिन शेष आधे शहर को जलप्रदाय किया जा रहा है। अगर फिल्टर प्लांट के निरीक्षण में कोई दिक्कत सामने आई तो 1 अगस्त से रोज जलप्रदाय शुरू करने का निर्णय लिया जा सकता है। इसके लिए रविवार को शहर में शट डाउन भी रखने पर विचार किया जा सकता है। शनिवार दोपहर को निर्णय लिया जा सकता है। दोपहर में जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा पीएचई अधिकारियों के साथ फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करेंगे। शट डाउन मेंटेनेंस कार्यों के लिए रखना पड़ेगा।

300KM की मैन राइजिंग लाइन डलेगी…

पूरे शहर में जलप्रदाय व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए करीब 300 किमी की मैन राइजिंग लाइन डाली जाएगी।

खराब हो चुकी पानी की टंकियां बदली जाएंगी।

गंभीर इंटेक का काम किया जाएगा। पुराने पंप बदले जाएंगे

शहर के विस्तार के कारण जहां टंकियां नहीं हैं, वहां टंकियां बनाई जाएंगी।

सीएम ने राशि देने का दिया आश्वासन

उज्जैन की जलप्रदाय व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीएम शिवराजसिंह चौहान से शुक्रवार को मुलाकात की। उन्होंने जरूरी राशि देने का आश्वासन दिया है। मुकेश टटवाल, महापौर

आज दोपहर में फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद 1 अगस्त से रोज जलप्रदाय करने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा। प्रकाश शर्मा, जलकार्य समिति प्रभारी

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर