उज्जैन में दो माह बाद घरों तक पहुंचेगा नर्मदा का पानी!
नर्मदा लाइन से जुड़ेगा गऊघाट फिल्टर प्लांट, आज शाम होगा भूमिपूजन
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:आने वाले दो माह बाद शहर में लोगों के घरों तक नर्मदा का पानी नलों के माध्यम से पहुंचना शुरू हो जाएगा। नर्मदा पाइपलाइन को गऊघाट फिल्टर प्लांट से जोडऩे के लिए भोपाल की कंपनी को दो माह का समय दिया गया है। आज सोमवार शाम को इसका भूमिपूजन हो जाएगा।
इसके बाद काम शुरू करने का रास्ता खुल जाएगा। करीब 2 करोड़ रुपयों की लागत से यह काम होगा। नर्मदा पाइपलाइन को गऊघाट फिल्टर प्लांट से जोडऩे के लिए भोपाल की आदि एक्वा प्रा. लि. को ठेका दिया गया है। कंपनी 800 एमएम के पाइप की 550 मीटर लंबी लाइन डालेगी।
इसके लिए 250 मीटर पाइप भी साइट पर आ चुके हैं। लाइन को भूखीमाता मंदिर के पास नर्मदा की लाइन से जोड़ा जाएगा। यहां नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) ने टी कनेक्शन दे रखा है। इससे नर्मदा का पानी सीधे घरों तक पहुंचाया जा सकेगा। महापौर ने अपने मद से इसके लिए राशि प्रदान कर इस काम को आगे बढ़ा दिया।
योजना एक नजऱ में
1.88 करोड़ रुपए का टेंडर मंजूर हुआ।
550 मीटर लंबी लाइन बिछाई जाएगी।
800 एमएम व्यास के पाइप लगेंगे।
100 पाइप डालकर लाइन डाली जाएगी, जो चिंतामन ब्रिज तिराहे के पास एक किसान के खेत के पास है।
लाइन डालने के लिए कंपनी को दो माह का समय दिया है। भूमिपूजन के बाद जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
मनोज खरात, सहायक यंत्री पीएचई