Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन में नकल से रोकने पर प्रोफेसर को बेरहमी से पीटा

उज्जैन में नकल से रोकने पर प्रोफेसर को बेरहमी से पीटा

उज्जैन में नकल से रोकने पर प्रोफेसर को बेरहमी से पीटा

शासकीय विधि कॉलेज के बाहर की घटना, नकाबपोश बदमाश फरार

उज्जैन। इंदौर में कॉलेज की प्राचार्य को जिंदा जलाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि उज्जैन में एक बड़ा कांड हो गया है। नकल करने से रोकने के मामले में शासकीय विधि कॉलेज के प्रोफेसर को कॉलेज के बाहर ही कुछ नकाबपोश बदमाशों ने घेर कर बेरहमी से पीटा। घटना मंगलवार शाम की है।

pro

पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही हैं। शासकीय विधि कॉलेज नागझिरी के असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण पिता विष्णुकांत शर्मा 20 वर्ष निवासी नागोद जिला सतना हाल मुकाम महाकाल एवेन्यू मंगलवार शाम कॉलेज से बाहर स्टाफ के साथ निकले ही थे कि मुंह पर नकाब बांधकर आए युवकों ने उन्हें जमकर पीटा। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर शर्मा ने बताया कि कॉलेज में अलग-अलग शिफ्ट में एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम की परीक्षाएं चल रही हैं.

1

कॉलेज के स्टाफ ने किया बीचबचाव, चेहरे और सिर पर गंभीर चोट

मंगलवार को उनकी ड्यूटी नकल रोकने में लगी थी। प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि दोपहर 3 से 6 की शिफ्ट में एलएलबी की परीक्षा के दौरान कुछ बाहरी युवक कॉलेज में मोबाइल आदि लेकर छात्रों को नकल कराने का प्रयास कर रहे थे। कॉलेज स्टाफ ने उन्हें बाहर कर दिया। इसके बाद शाम को स्टाफ के साथ बाहर निकले तो कुछ युवक झुंड बनाकर खड़े थे। इनमें युवकों ने मुंह पर नकाब लगा रखा था। उन्होंने स्टाफ के लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए मुझ पर हमला कर दिया।

ujj

पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया केस….. पुलिस ने ईश्वर नारायण शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने मामले में धारा 341, 323, 294 के तहत केस दर्ज किया है।

2

जमीन पर गिरने के बाद पैरों से चेहरा कुचला

प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि बदमाशों द्वारा अचानक किये गये हमले में वह जमीन पर गिर गये तो दोनों युवकों ने उनकी गर्दन पर लात रखकर चेहरा कुचल दिया जिससे आंखों और चेहरे पर गंभीर चोंटे आई हैं। साथ के स्टाफ ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी झूमा झटकी की गई।

3

पहले भी हो चुका है हादसा

इंदौर के डीएम फार्मा कॉलेज में 20 फरवरी 2023 को एक छात्र ने वहां की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डालकर उस वक्त जला दिया था जब वे कॉलेज की छुट्टी के बाद घर जाने के लिए निकली थी। प्रिंसिपल की मौत हो चुकी है। बता दें कि 26 अगस्त 2006 छात्र संघ चुनाव के दौरान हुए विवाद के बाद उज्जैन के ही माधव महाविद्यालय देवास गेट पर छात्रों की पिटाई के कारण कॉलेज के प्रोफेसर एस एस सभरवाल की मौत हो गई थी। इसकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर