Sunday, December 10, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन में बनने वाले प्रदेश के एक मात्र यूनिटी मॉल की योजना...

उज्जैन में बनने वाले प्रदेश के एक मात्र यूनिटी मॉल की योजना के लिए केंद्र से आया दल

उज्जैन में बनने वाले प्रदेश के एक मात्र यूनिटी मॉल की योजना के लिए केंद्र से आया दल, यूडीए अधिकारियों से पूछा

यूनिटी मॉल में कोई राज्य नहीं आया तो क्या करोगे…?

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:उज्जैन में बनने वाले प्रदेश के एक मात्र यूनिटी मॉल की योजना के लिए केंद्र का एक दल शुक्रवार को दिल्ली से आया और प्रस्तावित मॉल की प्रोजेक्ट पर बारीकियों से चर्चा की। यूडीए अधिकारियों से यह भी पूछा कि यूनिटी मॉल में कोई राज्य नहीं आया तो क्या करोगे…? अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया यह मॉल ऐतिहासिक स्वरूप में बनेगा।

यूडीए ने मॉल की डीपीआर केंद्र को भेज दी है। 282 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मॉल की योजना को केंद्र की स्वीकृति के बाद बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शुक्रवार को प्राधिकरण कार्यालय में अध्यक्ष श्याम बंसल ने बनाए जाने वाले यूनिटी मॉल के संबंध में केंद्र के दल और वास्तुविदों के साथ वास के साथ बैठक की।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप सोनी ने बताया उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जाने वाले यूनिटी मॉल के प्रस्तावित स्वरूप को लेकर भारत सरकार से आए अधिकारियों और वास्तुविदों के साथ चर्चा की गई। उन्हें यूनिटी माल के स्वरूप के बारे में जानकारियां दी गईं। अध्यक्ष बंसल ने इंजीनियरों एवं वास्तुविदों को सुझाव भी दिए। अधीक्षण यंत्री नीरज पांडे, कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार भी मौजूद थे।

भविष्य में विस्तार कैसे होगा

केंद्र के दल में शामिल अधिकारियों ने हर पहलुओं पर बारीकी से चर्चा की। यह भी पूछा कि भविष्य में अगर मॉल का विस्तार करना पड़ा तो कैसे हो सकेगा। उन्होंने कहा दोनों परिस्थितियां बन सकती हैं। कोई राज्य न आए या घाटा हो जाए तो उन परिस्थितियों से कैसे निपटा जाएगा। उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ने बताया पहली बात तो यह कि घाटा होगा ही नहीं, क्योंकि काफी मौके की जगह का चयन किया गया है। फिर भी यूडीए अपने पास से इसके लिए फंड देगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर