Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन में बनेगा देश का सबसे बड़ा अन्नक्षेत्र…

उज्जैन में बनेगा देश का सबसे बड़ा अन्नक्षेत्र…

उज्जैन में बनेगा देश का सबसे बड़ा अन्नक्षेत्र… रोज एक लाख लोग कर सकेंगे भोजन

4 करोड़ में बनेगी महाकाल की रसोई

अमेरिका और दिल्ली के दानदाताओं ने भी दिया पैसा…

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।महाकाल मंदिर के अन्नक्षेत्र में 4 करोड़ से अधिक लागत की ऐसी रसोई बनाई जा रही है, जिसमें 500 लीटर के प्रेशर कुकर होंगे और मशीनों से फटाफट रोटियां बनेंगी। रोज एक लाख लोग यहां भोजन कर सकेंगे। खास बात यह कि दो दानदाताओं ने इसके लिए पैसा दिया है, जिसमें से एक दिल्ली और दूसरा अमेरिका का है।

त्रिवेणी संग्रहालय के पास महाकाल मंदिर के नए प्रवेश द्वार के सामने पार्किंग के पास 9 करोड़ की लागत से नया दो मंजिला अन्नक्षेत्र बनाया जा रहा है। इसमें 4 करोड़ रुपयों से अत्याधुनिक रसोई बनाई जा रही है। इसमें रोटी, दाल और सब्जियां बनाने के लिए आधुनिक मशीनें रहेंगी ताकि करीब एक लाख लोग रोज भोजन कर सकें। यह रसोई दानदाताओं के सहयोग से बनाई जा रही है।

अमेरिका के एक दानदाता भी इसके लिए आगे आए हैं। जल्द ही यह अन्नक्षेत्र बनकर तैयार हो जाएगा। चार पांच माह बाद यह अन्नक्षेत्र शुरू होने की संभावना है। बुधवार शाम महाकाल मंदिर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा करने आए सीएम शिवराजसिंह चौहान को कलेक्टर कमा पुरुषोत्तम ने बताया इस अन्नक्षेत्र में एक समय में दो हजार से अधिक लोग बैठकर भोजन कर सकेंगे। एक दिन में 90 हजार से एक लाख लोगों को भोजन कराया जा सकेगा।

स्वर्ण मंदिर से भी बड़ी होगी रसोई…

अभी अमृतसर स्वर्ण मंदिर में सबसे बड़ी रसोई है जहां रोज करीब 80 हजार लोग भोजन प्रसादी करते हैं। दूसरी सबसे बड़ी रसोई महाराष्ट्र के शिर्डी मंदिर में हैं जहां 60 हजार लोग भोजन करते हैं। महाकाल मंदिर में एक लाख लोगों की क्षमता वाली सबसे बड़ी रसोई होगी।

महाकाल लोक से बरस रहा पैसा …

7.74 करोड़ -रुपये की आय महाकाल लोक बनने के बाद से हर माह

46.51 करोड़ -रुपये की आय 2021-22 में हुई थी मंदिर समिति को

22.00 करोड़ रुपये की आय 2020-21 में हुई थी मंदिर समिति को

दानदाताओं के सहयोग से बन रही आधुनिक रसोई : नए अन्नक्षेत्र में दानदाताओं के सहयोग से आधुनिक रसोई बनाई जा रही है। अमेरिका के एक दानदाता ने भी इसमें दान किया है। इसमें 500 से 600 लीटर के प्रेशर कुकर होंगे। मशीनों से रोटियां बनाई जाएंगी।-संदीप सोनी, प्रशासक महाकाल मंदिर

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर