Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन में लाड़ली बहना योजना के तहत 64 हजार से अधिक महिलाओं...

उज्जैन में लाड़ली बहना योजना के तहत 64 हजार से अधिक महिलाओं ने कराया पंजीयन

6 झोन में योजना के स्वीकृति पत्र घर-घर जाकर वितरित कराए जाएंगे

उज्जैन में लाड़ली बहना योजना के तहत 64 हजार से अधिक महिलाओं ने कराया पंजीयन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नगर निगम की 6 झोन में 64839 महिलाओं ने लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना में पंजीयन कराया है। इसके स्वीकृति पत्र वितरण को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा में ससम्मान वितरण किया जाए।

यह निर्देश महापौर मुकेश टटवाल ने बीते दिन दिए और कहा कि सामाजिक जीवन व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा महिला शक्ति को और अधिक शक्तिशाली बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई लाडली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं के लिये आशा और विश्वास की एक ऐसी किरण है जो महिलाओं के साथ उनके परिवार को भी मजबूत आधार प्रदान करेगी।

एक रुपया आया तो एक हजार आएंगे

सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते में 1 रूपया भेजा गया है, जिनको 1 रुपया आ गया है, उनके खाते में 10 जून से 1000 रुपये आने लगेंगे, जिनके खाते में नहीं आये वे बैंक जाकर डीबीटी का आवेदन देकर डीबीटी करवाएं।

एक नजर झोनवार हुए पंजीयनों पर

इस योजनान्तर्गत अब तक नगर निगम के झोन 1 में 12602, झोन 2 में 12870, झोन 3 में 10662, झोन 4 में 4932, झोन 5 में 11525 एवं झोन 6 में 12248 फार्म जमा हुए हैं।

इस प्रकार कुल 64839 महिलाओं द्वारा पंजीयन कराया गया है। पंजीकृत महिलाओं के स्वीकृति पत्र वितरण का कार्य झोनवार आरंभ किया गया है। निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के दल अपर आयुक्त आर.एस. मण्डलोई के निर्देशन में गठित किये हैं।

घर-घर जा कर दें स्वीकृति पत्र

महापौर टटवाल ने निर्देशित किया है कि यह स्वीकृति पत्र घर-घर जा कर ससम्मान संबंधित महिलाओं को भेंट किये जाएं। उन्हें बताया जाए कि शासन द्वारा शीघ्र ही आपके खाते में निर्धारित राशि जमा कराई जाएगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर