उज्जैन में 20 करोड़ रुपए का ब्रिज बनाने की हरी झंडी
लालपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा पुल, टेंडर मंजूर
अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन।नागझिरी क्षेत्र में लालपुर रेलवे क्रासिंग पर देवास रोड और मक्सी रोड को जोडऩे के लिए २० करोड़ लागत का रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की हरी झंडी कंस्ट्रक्शन कंपनी को लोक निर्माण विभाग ने दे दी है। कॉन्ट्रैक्ट मंजूर हो गया है और लेटर ऑफ़ एक्सेप्टेंस भी जारी कर दिया गया है।
ब्रिज निर्माण के लिए गुजरात की जय जवान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 14 प्रतिशत बिलो रेट पर ठेका लिया है और इसकी डिजाइन बनाने का काम शुरू कर दिया है। सेतु संभाग के कार्यपालन यंत्री एसके अग्रवाल ने बताया विभाग ने टेंडर स्वीकृत कर दिया है। जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। डेढ़ साल में इसके बनने की संभावना है।
23 करोड़ की मिली थी मंजूरी
शासन ने इसके लिए 23 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी थी।
बिलो रेट पर टेंडर होने से यह 20 करोड़ रुपयों में ही बनकर तैयार हो जाएगा।
कंपनी को वर्क ऑर्डर के बाद डेढ़ साल में इसे बनाना होगा।
ब्रिज 12 मीटर चौड़ा और टू लेन होगा। इसकी लंबाई 538 मीटर होगी।
रेलवे फाटक पर रुकना नहीं पड़ेगा
रेल फाटक बंद होने से लोगों को इस ब्रिज के बनने से रुकना नहीं पड़ेगा। मक्सी रोड लालपुर रेलवे क्रासिंग के पार स्कूल और कई कॉलोनियां बन गई हैं लेकिन फाटक बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सिंहस्थ में भी यह उपयोगी साबित होगा।