Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन में CNG की कीमत घटी…

उज्जैन में CNG की कीमत घटी…

उज्जैन में सीएनजी की कीमत घटी…

6 रुपए सस्ती हुई

गेल इंडिया की सब्सिडयरी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी और घरेलू पाइप रसोई गैसकी कीमत में 1 दिन पहले कटौती की थी। इसके चलते उज्जैन में सीएनजी के दाम 6 रुपए प्रति किलो कम हुए हैं।

गेल इंडिया की सब्सिडयरी महानगर गैस लिमिटेड ने शनिवार को सीएनजी के दाम 8 रुपये प्रति किलो और घरेलू पाइप रसोई गैस की कीमत में 5 रुपये प्रति यूनिट तक की कटौती की घोषणा की थी। यह कटौती उज्जैन में आज रविवार सुबह से लागू हो गई।

इसे लेकर अवंतिका गैस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सुमित सिंह ने चर्चा में कहा कि उज्जैन में नई दरें आज रविवार सुबह से लागू कर दी गई है। इसके बाद अब उज्जैन में सीएनजी के दाम 99.50 रुपए प्रति किलोग्राम से 6 रुपए प्रति किलो घटकर 93.50 रुपए हो गए हैं।

पीएनजी की कीमत में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में सीएनजी से चलने वाले वाहनों की संख्या 15, हजार से अधिक है। इनमें करीब 5 हजार मैजिक वाहन, 4 हजार से अधिक ऑटो रिक्शा और अन्य वाहन शामिल है। सीएनजी की कीमत घटने से वाहन चालकों को कुछ राहत मिलेगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर