उज्जैन: मोटर सायकलों पर सवार होकर आये डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाशों ने मचाया उत्पात…

एक युवक को चाकू मारे और चार कार दो बाइक और दो ऑटो के कांच फोड़े

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन।बीती रात मामूली लेनदेन के विवाद के बाद गांधी नगर में मोटर सायकलों पर सवार होकर आये डेढ़ दर्जन बदमाशों ने जमकर गदर मचाया। बदमाशों ने यहां रहने वाले एक युवक पर चाकुओं से प्राणघातक हमला किया और 8 वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी। सूचना मिलते ही चिमनगंज थाना प्रभारी अजीत तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ बदमाशों की तलाश शुरू की।

advertisement

पुलिस ने बताया कि गांधी नगर में रहने वाले युसूफ और अमन के के बीच लेनदेन का विवाद था। रात करीब 10 बजे दोनों में मारपीट हुई तो अमन ने युसूफ को चैलेंज किया कि यहीं रुक मैं कुछ देर में वापस आता हूं, इस दौरान युसूफ तो मौके से चला गया लेकिन अमन उर्फ अम्मू पिता जितेन्द्र वर्मा निवासी अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी अपने दोस्त गोविंद कुशवाह, अजय पांचाल, धीरज उर्फ पमपम, राज सोलंकी पिता शंकरलाल निवासी उर्दूपुरा, विक्रम उर्फ बकरी पिता बाबूलाल सहित 15 अन्य के साथ मोटर सायकलों पर सवार होकर 20 मिनिट बाद लौटा और गांधी नगर की गलियों में युसूफ को तलाश करने लगा, लेकिन युसूफ नहीं मिला तो घर के बाहर खड़े शाहरूख पिता सादिक 26 वर्ष निवासी गांधी नगर से युसूफ का पता पूछा। उसने पता नहीं बताया तो बदमाशों ने शाहरूख को चाकू मारकर घायल कर दिया और लोगों के घरों के बाहर रखी कारों, मोटर सायकलों व ऑटो में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।

advertisement

लोगों में दहशत फैली पुलिस ने संभाली स्थिति
देर रात गांधी नगर में डेढ़ दर्जन बदमाशों ने हाथों में चाकू, तलवार, पाइप, लट्ठ लेकर गदर मचाया, वाहनों में तोडफ़ोड़ कर एक युवक पर चाकुओं से प्राणघातक हमला किया जिससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गई।

सूचना मिलते ही चिमनगंज थाने का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। लोगों को समझाईश देने के तुरंत बाद बदमाशों की तलाश शुरू की। टीआई तिवारी के अनुसार अमन को हिरासत में लिया गया है जबकि अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। साथ ही उत्पात मचाने वाले बदमाशों के पुराने रिकार्ड भी निकाले गए हैं जिसमें से 3 बदमाशों पर मारपीट और हफ्तावसूली की जानकारी मिली है। फिलहाल धारा 307, 147, 148 149, 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Related Articles

close