19 मार्च तक बारिश, ओलावृष्टि और आंधी के आसार
उज्जैन: मौसम का मिजाज बिगड़ा…
बारिश की बूंदों से निखरा उज्जैन का सौन्दर्य
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। बारिश का सिस्टम एक्टिव होने से मौसम का मिजाज बदल गया है,जो 19 मार्च तक बदला रहेगा। ऐसे में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी के आसार बने रहेंगे। इधर शुक्रवार को सुबह से ही आसमान पर बादलों के बीच तेज ठंडी हवा चल रही थी। कुछ देर की बारिश ने शहर को पूरी तरह तरबतर कर दिया। इस मौसम ने स्वास्थ्य-फसल की चिंता बढ़ा दिया है।
किसानों की मुसीबत बढ़ा दी – बेमौसम वर्षा ने उन किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है, जिनकी फसल कटने के लिए खेतों में खड़ी है। बारिश से फसल पर काफी बुरा प्रभाव होगा। कटाई के लिए तैयार सुनहरे-भूरे रंग के गेहूं के भीग चुके हैं और इससे गेहूं की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की आशंका है। किसानों को डर है कि गीला गेहूं अब अपना रंग खो देगा।
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता….
डॉक्टरों के अनुसार हर मौसम के बदलाव के दौरान स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना आवश्यक है,लेकिन एच3एन2 और कोविड मामलों के बीच मौसम के इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए लोगों को अनेक बातों का ध्यान रखना होगा। सर्दी-खांसी-और वायरल संक्रमण से बचने के हर संभव उपाय करना चाहिए।
गीले होने से बचे,अधिक ठंडे पेय-खाद्य सामग्री का उपयोग नहीं करें। जुकाम, खांसी होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के एंटी बायोटिक्स का सेवन न करें। जिस व्यक्ति को सर्दी, खांसी हुई है वह मास्क लगाकर रहे और खुद को दूसरे से दूर रखे।
इसलिए बदला मौसम
मौसम वैज्ञानियों के अनुसार उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है, जो काफी मजबूत है। इसी के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात साउथ-ईस्ट राजस्थान में बना हुआ था। इससे प्रदेश में मौसम बदल गया है। इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ फिर बन गया है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही है। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर है।
प्रदेश के कुछ स्थानों पर खासी बरसात हुई। उज्जैन में शुक्रवार सुबह गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी ने शहर को भीगो दिया। 18 और 19 मार्च को उज्जैन के साथ आस-पास के अनेक संभाग-जिलों में मौसम बदला सा रहेगा। आंधी और बिजली चमकने-गरजने की संभावना भी है।
बारिश की बूंदों से निखरा उज्जैन का सौन्दर्य
उज्जैन। बेमौसम बरसात से भले ही मौसम का मिजाज बिगड़ गया हो लेकिन ठंडी हवा और बूंदा बांदी में मौसम को न केवल सुहाना कर दिया बल्कि शहर के सौन्दर्य में निखार भी ला दिया। बारिश के बाद हरिफाटक (इंदौर रोड) का क्षेत्र कुछ इस तरह से निखर गया।