उज्जैन। पांच दिन पहले शिवाजी पार्क कॉलोनी में पार्टी कर रहे दोस्तों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद 6 बदमाशों ने मिलकर युवक पर प्राणघातक हमला किया था जिसकी शुक्रवार को इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई। माधव नगर पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि लक्की ठाकुर निवासी घास मण्डी 14-15 नवंबर की रात अपने दोस्तों के साथ शिवाजी पार्क स्थित खाली प्लाट पर शराब की पार्टी कर रहा था। यहीं पर पुरानी रंजिश की बात को लेकर उनमें कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद अक्षय वाडिया, सौरभ सिसौदिया, राहुल सिसौदिया, अमन उर्फ गांजा व दो नाबालिग ने लक्की पर चाकू व पत्थर से प्राणघातक हमला कर दिया था। लक्की का इंदौर के प्रायवेट अस्पताल में उपचार जारी था। जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। मामले में प्राणघातक हमले की धाराओं के बाद हत्या की धारा 302 बढ़ाई गई साथ ही सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।