उज्जैन : युवक पर तलवार से हमला, अस्पताल में भर्ती

उज्जैन। कुत्ताबावड़ी में उधार रुपये मांगने गये युवक पर बदमाश ने तलवार से हमला कर दिया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाकाल पुलिस ने बताया कि सोनू पिता उमाशंकर 22 वर्ष निवासी रत्नाखेड़ी रात 10 बजे उधार रुपये वापस मांगने कुत्ता बावड़ी में रहने वाले युवक के पास गया था जहां युवक ने उस पर तलवार से हमला कर दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
इसी प्रकार पवन पिता प्रभुलाल गेहलोत निवासी सांदीपनि नगर ढांचा भवन से बदमाश ने शराब के रुपये नहीं देने की बात को लेकर मारपीट की और अंकित पिता प्रवेश माली 21 वर्ष निवासी भगत सिंह मार्ग जयसिंहपुरा को रात 10.30 बजे जयसिंहपुरा में बदमाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई।
Advertisement









