Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन: यूनिटी मॉल की योजना को मध्यप्रदेश सरकार की मिली हरी झंडी

उज्जैन: यूनिटी मॉल की योजना को मध्यप्रदेश सरकार की मिली हरी झंडी

अब कन्वेंशन सेंटर भी मॉल में बनेगा, नई योजना जुड़ी

उज्जैन: यूनिटी मॉल की योजना को मध्यप्रदेश सरकार की मिली हरी झंडी

अब केंद्र सरकार के पास जाएगा 282 करोड़ का प्रोजेक्ट

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:महाकाल नगरी में बनने वाले प्रदेश के एकमात्र यूनिटी मॉल की 282 करोड़ रुपए की योजना को मध्यप्रदेश सरकार की हरी झंडी मिल गई है। योजना में इंदौर जैसा कन्वेंशन सेंटर भी इसमें जोड़ा गया है। प्रोजेक्ट अब केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

यूनिटी मॉल महाकाल मंदिर से करीब 5 किमी दूर 5 एकड़ जमीन पर बनाने की योजना है। उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) को इसे बनाने का जिम्मा सौंपा गया है। यूडीए ने इसकी 282 करोड़ लागत की प्रस्तावित डीपीआर हाल ही भोपाल में प्रस्तुत की। मुख्य अभियंता नीरज पांडे योजना लेकर भोपाल पहुंचे थे, जहां वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को इसका प्रेजेंटेशन दिया गया। राज्य सरकार ने इसमें कन्वेंशन सेंटर भी जोड़ दिया है।

इससे मॉल की उपयोगिता और बढ़ जाएगी। सोमवार को यह डीपीआर अब दिल्ली में केंद्र की मोदी सरकार के पास भेजी जाएगी। केंद्र की हरी झंडी मिलने पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द इसकी प्रकिया पूरी की जाए। बंसल की पहल पर ही राज्य सरकार द्वारा एक पत्र भी दिया गया है ताकि जल्द योजना केंद्र को भेजी जा सके। संभवत: सोमवार को इसे दिल्ली भेजा जाएगा।

अब हो सकेंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्र्रीय सेमिनार

मॉल की योजना में कन्वेंशन सेंटर जुडऩे से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार भी हो सकेंगे।

यह सेंटर 1 हजार सिटिंग केपेसिटी का होगा।

10  रूम और डोरमेट्री भी बनाई जाएगी।

1500 क्षमता का कन्वेंशन सेंटर है इंदौर में…

यूनिटी मॉल की 282 करोड़ की डीपीआर राज्य शासन के पास भेजी गई थी। इसे मंजूरी दे दी गई है। शासन स्तर पर इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा, जहां से मंजूरी के बाद आगे की प्रक्रिया तेजी से करेंगे।-श्याम बंसल, अध्यक्ष यूडीए

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर