Sunday, May 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : रेलवे स्टेशन के स्लीपर श्रेणी प्रतीक्षालय से यात्री का मोबाइल...

उज्जैन : रेलवे स्टेशन के स्लीपर श्रेणी प्रतीक्षालय से यात्री का मोबाइल चोरी…

पुलिस ने कहा- कैमरे चैक करते हैं… प्रतीक्षालय में जाकर देखा अंदर और बाहर कैमरे ही नहीं लगे

उज्जैन। रेलवे स्टेशन परिसर इन दिनों चोरों के हवाले है। बदमाश यहां प्लेटफार्म या प्रतीक्षालय में ट्रेनों का इंतजार करते हैं जिनके मोबाइल, पर्स और बैग बदमाश चोरी कर रहे हैं। खास बात यह कि प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर की सुरक्षा के लिये जीआरपी और आरपीएफ के जवानों का स्टाफ है लेकिन उन्हें यह भी नहीं पता कि प्रतीक्षालय में कैमरे लगे भी हैं या नहीं।

पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा तो पता चला कैमरे ही नहीं हैं…

जीआरपी थाने से हेडकांस्टेबल तीनों दोस्तों के साथ स्लीपर श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय पहुंचे यहां नरेशवर्मा ने बताया कि हम लोग इस बैंच पर सोये थे। यहीं से अज्ञात बदमाश ने पेंट की जेब से मोबाइल निकाला। हेडकांस्टेबल प्रतीक्षालय की छत में कैमरे तलाशने लगे। यहां कैमरा नहीं दिखा तो बाहर आकर कैमरे देखे लेकिन कहीं भी कैमरा नजर नहीं आया। जीआरपी थाने के अधिकांश पुलिसकर्मियों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि प्रतीक्षालय में कैमरे लगे भी हैं या नहीं।

यह है पूरा मामला

नरेश वर्मा पिता नाथू भाई निवासी अहमदाबाद अपने दोस्तों के साथ सुबह 4 बजे शांति एक्सप्रेस से उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरा। नरेश ने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद तीनों दोस्त प्लेटफार्म 1 पर सीढिय़ों के पास स्थित स्लीपर श्रेणी प्रतीक्षालय में पहुंचे और सो गये। उक्त लोग उज्जैन दर्शन करने आये थे। सुबह 8 बजे उनकी नींद खुली। नरेश के पेंट की जेब में रखा मोबाइल नहीं मिला। उसने आसपास लोगों से तलाश किया किसी ने बताया कि एक दिव्यांग निकलकर गया है संभवत: उसी ने मोबाइल चोरी किया होगा। तीनों दोस्त जीआरपी में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा पहले कैमरे चैक करेंगे उसके बाद चोरी की शिकायत दर्ज होगी।

ट्रेन आने पर ही सक्रिय होते हैं पुलिसकर्मी- रेलवे स्टेशन के प्लेफार्म और परिसर में जीआरपी व आरपीएफ के जवान सिर्फ ट्रेनों के स्टेशन पर आने के समय ही सक्रिय होते हैं। ट्रेन के जाने के बाद किसी भी प्लेटफार्म पर उक्त दोनों थानों के पुलिसकर्मी न तो लगातार भ्रमण करते हैं और न ही संदिग्ध लोगों को स्टेशन परिसर से बाहर करते हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर