पिस्टल, चाकू, पाइप, बक्का, लट्ठ सहित मिर्च पावडर भी बरामद किया
अक्षरविश्व प्रतिनिधि.उज्जैन। पीजीबीटी कॉलेज के पास झाडिय़ों में छुपकर बदमाशों द्वारा देवासरोड़ स्थित लंगर पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर माधव नगर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 10 बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया।
टीआई मनीष लोधा ने बताया कि पीजीबीटी कॉलेज के पास झाडिय़ों में लूट की योजना बनाने वाले बदमाशों की जानकारी मुखबिर से मिली जिसके बाद अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों की घेराबंदी कर ईशु रायकवार पिता सुनील 19 वर्ष निवासी कालिदास मार्ग फ्रीगंज, वंशज कदम पिता अशोक कदम 20 वर्ष निवासी महाकाल चौराहा, सोमिल मित्तल पिता मनीष मित्तल 21 वर्ष निवासी वेदनगर, गौरव परिहार पिता संजय परिहार 18 वर्ष निवासी शांति नगर, आदित्य उर्फ बड़े यादव पिता राजेश यादव 22 वर्ष निवासी नगरकोट, गौरव रायकवार पिता संतोष रायकवार 22 वर्ष निवासी ए.के. बिल्डिंग, नीरज धंधोरिया पिता बलराम धंधोरिया 18 वर्ष निवासी वाल्मिकी नगर, कुणाल दावरे पिता रवि दावरे 18 वर्ष निवासी न्यू राजीव गांधी नगर दमदमा सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर इनके पास से चार मोटर सायकलें भी जब्त की गई।
चार बदमाशों के आपराधिक रिकार्ड मिले
पकड़ाये बदमाशों ने कबूला कि वह देवासरोड़ स्थित लंगर पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 3 चाकू, 1 बक्का, 2 पाइंप, 1 लट्ठ सहित मिर्च पावडर बरामद किया। पकड़ाये बदमाशों में से 4 के मारपीट सहित अन्य आपराधिक रिकार्ड भी मिले हैं।
चाकू लहराकर दहशत भी फैलाते थे- उक्त बदमाश 18 से 22 वर्ष की उम्र के हैं जो मोटर सायकलों पर सवार होकर फ्रीगंज क्षेत्र और आसपास की कालोनियों में चाकू लहराकर आमजन में दहशत भी फैलाते थे। कुछ दिनों पहले पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर इनकी पहचान की थी।