Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : अधिक कीमत पर महाकाल का प्रसाद बेचने वालों पर केस

उज्जैन : अधिक कीमत पर महाकाल का प्रसाद बेचने वालों पर केस

सायबर सेल की मदद से पुलिस कर रही धोखाधड़ी करने वालों की तलाश

उज्जैन। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर वेबसाइड बनाकर महाकालेश्वर मंदिर के प्रसाद का विक्रय तय मूल्य से अधिक कीमत पर किया जा रहा था। मामला मंदिर प्रशासक की जानकारी में आने के बाद इसकी शिकायत महाकाल थाने में दर्ज कराई गई।पुलिस द्वारा सायबर सेल की मदद से वेबसाइड के माध्यम से धोखधड़ी करने वालों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर कर्मचारी लोकेश पिता दिनेश कुमार वर्मा निवासी कहारवाड़ी द्वारा महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक का पत्र थाने में दिया गया जिसमें उल्लेख था कि श्री टेम्पल के नाम से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वेबसाइड महाकालेश्वर का प्रसाद तय मूल्य से अधिक कीमत पर विक्रय किया जा रहा है। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि लोकेश वर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 का प्रकरण दर्ज कर उक्त वेबसाइड की जांच केलिये सायबर सेल को पत्र लिखा गया है। सायबर सेल की मदद से वेबसाइड के माध्यम से धोखाधड़ी करने वालों की तलाश की जारही है।

बता दें कि इसके पूर्व भी इस तरह की धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने तमाम गतिविधि और कार्य ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बाद भी साइबर सिक्यूरिटी की दिशा में कोई पहल नहीं की है। वहीं पुराने मामले फाइलों में दफन हैं।

पुराने मामले भी खुलेंगे
महाकालेश्वर मंदिर के नाम से पूर्व में लोगों द्वारा ऑनलाइन भस्म विक्रय सहित अन्य धोखाधड़ी की शिकायतें महाकाल थाने में दर्ज हो चुकी हैं। टीआई गौतम के अनुसार पुराने मामलों की जानकारी निकालकर उनमें भी तेजीसे जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!