अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
उज्जैन। वीरम खेड़ी में रहने वाले अधेड़ ने अज्ञात कारणों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और यहीं पर रहने वाला वृद्ध शराब के नशे में तालाब में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराया है। राजेन्द्र पिता मांगूलाल 45 वर्ष निवासी वीरमखेड़ी पत्नी से अलग रहता था।
सुबह उसके भाई भंवरलाल ने राजेन्द्र के कमरे में जाकर देखा तो भाई फांसी पर लटका था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। राजेन्द्र ने किन कारणों के चलते फांसी लगाई इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं थी। इसी गांव में रहने वाला मांगीलाल पिता हीरालाल 60 वर्ष शराब के नशे में तालाब किनारे पहुंचा जहां पैर फिसलने से तालाब में डूब गया। परिजनों ने उसका शव तालाब से निकालकर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया।