उज्जैन। प्रीति नगर में रहने वाले युवक से शराब के रुपयों की मांग कर चाकू मारने वाले दो बदमाशों को चिमनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को करण पिता अम्बाराम 21 वर्ष निवासी पानबिहार हालमुकाम प्रीति नगर को रोस्ते में रोककर अश्विन सिंह चौहान निवासी सिंधी कालोनी और अभय रायकवार निवासी ढांचा भवन द्वारा शराब पीने के लिये रुपयों की मांग की गई। करण ने रुपये देने से इंकार किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। मामले में बदमाशों के खिलाफ हफ्तावसूली का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।