उज्जैन। रातडिय़ा में रहने वाला युवक बीती रात शादी समारोह में वीडियो शूटिंग करने गया और देर रात घर लौटा। सुबह उसे जगाने पहुंची मां को वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। भेरूगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और जांच शुरू की है।
राहुल पिता मानसिंह 19 वर्ष निवासी रातडिय़ा थाना भेरूगढ़ गैरेज पर काम करने के साथ 10वीं की पढ़ाई कर रहा था। उसके भाई मुकेश ने बताया कि राहुल दिन में परिचित के साथ डीजे वाहन पर गया और रात को दोस्त के साथ शादी में वीडियो शूटिंग करने नईखेड़ी गया था। वहां से देर रात डेढ़ बजे वह घर लौटा।
सुबह उसकी मां लीलाबाई जगाने पहुंची तो राहुल फांसी पर लटका मिला जिसे परिजन फंदे से उतारकर अस्पताल लाये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल ने किन कारणों के चलते फांसी लगाई इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं।