वृद्ध की मौत, टक्कर मारने वाला युवक भी हुआ घायल
उज्जैन। बीती रात सड़क किनारे खड़े वृद्ध चौकीदार को तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गई जबकि बाइक चालक युवक भी घायल हो गया। पंवासा पुलिस ने मामले में धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया है।
राधेश्याम पिता छोगालाल परमार 60 वर्ष निवासी पंचकुआ शंकरपुर वेयर हाऊस में चौकीदार था वह रात में वेयर हाऊस के बाहर सड़क किनारे खड़ा था उसी दौरान अज्ञात बाइक चालक तेज रफ्तार से अपनी बाइक चलाकर आया और राधेश्याम को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में राधेश्याम और बाइक चालक दोनों घायल हुए। लोग उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां राधेश्याम की मृत्यु हो गई। इसी दौरान घायल युवक भी अस्पताल से भाग गया। पंवासा पुलिस ने घटना स्थल से बाइक जब्त कर युवक की तलाश शुरू की। राधेश्याम के परिजनों ने बताया कि घायल युवक का प्रायवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने प्रेमसिंह पिता छोगालाल परमार की रिपोर्ट पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया।