Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
उज्जैन : सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक ब्रिज तक की रोड का मामला, रिकॉल होंगे टेंडर
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक ब्रिज तक की रोड का मामला,...

उज्जैन : सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक ब्रिज तक की रोड का मामला, रिकॉल होंगे टेंडर

उज्जैन : सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक ब्रिज तक की रोड का मामला, रिकॉल होंगे टेंडर

फोरलेन जैसा बनेगा रोड, टेंडर खुलते ही अड़चन

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।सिंधी कॉलोनी से मंछामन चौराहे तक हरिफाटक ओवरब्रिज को जोडऩे वाले 1200 मीटर रोड को फोरलेन जैसा बनाने के लिए टेंडर तो खुल गए लेकिन तकनीकी अड़चन की रुकावट आ गई है। फिर से नए टेंडर बुलाए जाएंगे। इसके बाद ही रोड का काम शुरू हो सकेगा।

नगर निगम इस रोड को वीआईपी रोड के रूप में विकसित करेगा। करीब सात करोड़ रुपयों की लागत से इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा और जहां संकरा है वहां चौड़ीकरण भी किया जाएगा। बीच में डिवाडर होंगे और सेंट्रल लाइटिंग भी। इसके टेंडर खुल गए हैं। दो ठेकेदारों ने टेंडर दिए हैं लेकिन इलेक्ट्रिकल लाइसेंस होने की अनिवार्यता के कारण टेंडर रिकॉल किए जाएंगे।

रोड की योजना

करीब 50 पोल पर सेंट्रल लाइटिंग होगी। ट्रांसफार्मर भी लगेगा। ठ्ठ रास्ते के पेड़ों की कटाई या छंटनी भी होगी।

इसकी लंबाई करीब 1200 मीटर है। डिवाइडर के दोनों ओर साढ़े सात, साढ़े सात मीटर की रोड होगी।

अंडरग्राउंड और क्रॉस ड्रेनेज भी रहेंगे।

फोरलेन जैसा बनेगा रोड

सिंधी कॉलोनी से मंछामन चौराहा तक की रोड को फोरलेन जैसा सुंदर बनाने की योजना है। जल्द ही इसका काम शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। मुकेश टटवाल, महापौर

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर