उज्जैन। मक्सी रोड पर कस्तूरी बाग कॉलोनी में एक सूने मकान के ताले तोड़कर चोर हजारों का सामान चुरा ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चिमनगंज थाना पुलिस के अनुसार राकेश पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का परिवार किसी काम से इंगोरिया गया था। इसी बीच सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाश घर में घुस गए। पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके मकान के मैन गेट का ताला टूटा हुआ है। इस बीच पुलिस को भी सूचना दी गई।
प्राथमिक जांच में पता चला कि चोर उनके मकान से एक एलईडी, कूलर, कपड़े, गैस चूल्हा, टंकी, मिक्सर, बर्तन और बच्चों की गुल्लक जिसमें 6-7 हजार रुपए थे चुरा ले गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।